scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमखेलविश्व कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने के लिए कुवैत के खिलाफ मैच महत्वपूर्ण: स्टिमक

विश्व कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने के लिए कुवैत के खिलाफ मैच महत्वपूर्ण: स्टिमक

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक का मानना है कि अगर भारत को फीफा विश्व कप 2026 के क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में जगह बनानी है तो कुवैत के खिलाफ 6 जून को होने वाला घरेलू मैच काफी महत्वपूर्ण होगा।

स्टिमक ने शनिवार को वर्चुअल बैठक में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति को बताया कि अगर भारत अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दोनों मैच जीत जाता है तब भी कुवैत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल होगा।

सूत्रों ने कहा,‘‘उन्होंने (स्टिमक) कहा कि अगर भारत को तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई करना है तो आगामी मैचों में कुवैत के खिलाफ होने वाला मैच बेहद महत्वपूर्ण होगा। इस संबंध में उन्होंने अपने तर्क रखकर सदस्यों को समझाया।’’

तकनीकी समिति की यह ऑनलाइन बैठक एएफसी एशिया कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा और आगे के बारे में रणनीति तैयार करने को लेकर बुलाई गई थी।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments