scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमखेलवासेक पोसपिसिल को बेंगलुरु ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड मिला

वासेक पोसपिसिल को बेंगलुरु ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड मिला

Text Size:

बेंगलुरु, नौ फरवरी (भाषा) कनाडा के टेनिस स्टार वासेक पोसपिसिल को शुक्रवार को बेंगलुरु ओपन चैलेंजर टूर्नामेंट के एकल मुख्य ड्रा में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया।

पूर्व शीर्ष 30 रैंकिंग के खिलाड़ी पोसपिसिल का करियर चोटों से प्रभावित रहा है। उन्होंने अमेरिका के जैक सॉक के साथ मिलकर 2014 विम्बलडन युगल खिताब तजीता था। अगले साल उन्होंने ग्रास कोर्ट मेजर के एकल क्वार्टरफाइनल में भी जगह बनायी थी।

2014 में विश्व रैंकिंग में वह 25वें स्थान पर पहुंचे थे और अगले साल वह एटीपी युगल रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे थे।

इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 2017 में तब दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे पर भी जीत दर्ज की थी।

वापसी कर रहे पोसपिसिल की रैंकिंग अब 816 है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिर से भारत में आकर खेलने के लिए उत्साहित हूं। टूर्नामेंट के आयोजकों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments