scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमखेलखेल मंत्रालय ने तीन जूडोका और निशानेबाज वालारिवान को कई स्पर्धाओं में भागीदारी के लिए मंजूरी दी

खेल मंत्रालय ने तीन जूडोका और निशानेबाज वालारिवान को कई स्पर्धाओं में भागीदारी के लिए मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को जुडोका हिमांशी टोकस, श्रद्धा चोपड़े और अस्मिता डे को कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

 जूनियर एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता हिमांशी और जूनियर ओशिनिया चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता श्रद्धा फ्रांस ग्रैंड स्लैम के लिए पेरिस, अजरबैजान ग्रैंड स्लैम के लिए बाकू, उज्बेकिस्तान ग्रैंड स्लैम के लिए ताशकंद और ऑस्ट्रिया ग्रैंड प्रिक्स के लिए लिंज जाएंगी।

जूनियर एशियाई कप चैंपियन अस्मिता डे फ्रांस ग्रैंड स्लैम के लिए पेरिस में उनके साथ जुड़ेंगी।

मंत्रालय अपनी टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत इन सभी प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों के हवाई किराया, बोर्डिंग/आवास, बीमा और स्थानीय परिवहन लागत का ख्याल रखेगा।

मिशन ओलंपिक सेल ने सिर्फ रैंकिंग प्वाइंट (आरपीओ) श्रेणी के तहत स्पेन में आगामी आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेने के निशानेबाज इलावेनिल वालारिवान के अनुरोध को भी मंजूरी दे दी।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments