scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअवाडा एनर्जी को 1,400 मेगावाट की सौर परियोजनाओं का मिला ठेका

अवाडा एनर्जी को 1,400 मेगावाट की सौर परियोजनाओं का मिला ठेका

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) अवाडा एनर्जी को देश की सर्वाजनिक क्षेत्र की एजेंसियों से 1,400 मेगावाट से अधिक की सौर परियोजनाओं का ठेका मिला है।

बयान के अनुसार, कंपनी ने एसईसीआई, जीयूवीएनएल और एनटीपीसी द्वारा जारी निविदाओं में क्रमशः 421 मेगावाट, 280 मेगावाट और 700 मेगावाट की क्षमता वाली परियोजनाओं का ठेका हासिल किया। गुजरात और राजस्थान में विकास के लिए प्रस्तावित ये परियोजनाएं भारत में अपने नवीकरणीय ऊर्जा पहुंच का विस्तार करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती करती हैं।

बयान में कहा गया कि इन परियोजनाओं को 24 महीने की समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

अवाडा समूह के चेयरपर्सन विनीत मित्तल ने कहा, ‘‘ इसके साथ अवाडा के खंड में अब विकास के विभिन्न चरणों के तहत करीब छह गीगावॉट परियोजनाएं शामिल हैं, जिससे हमारी परिचालन क्षमता करीब 4.1 गीगावॉट हो गई है।’’

भाषा निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments