scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसंसदीय समिति ने विशिष्ट मार्गों पर हवाई किराये की अधिकतम सीमा तय करने का सुझाव दिया

संसदीय समिति ने विशिष्ट मार्गों पर हवाई किराये की अधिकतम सीमा तय करने का सुझाव दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) बढ़ते हवाई किराये को लेकर विभिन्न हलकों में जताई जा रही चिंता के बीच एक संसदीय समिति ने बृहस्पतिवार को विशिष्ट मार्गों पर हवाई किराये की अधिकतम सीमा निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा।

समिति ने हवाई टिकट की कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए एक अलग इकाई स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा है।

हवाई किराये पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्रतिक्रियाओं पर विचार करने के बाद समिति ने कहा कि एयरलाइंस द्वारा टिकट की कीमतों का स्व-नियमन असरदार नहीं रहा है।

फिलहाल हवाई किराया न तो सरकार तय करती है और न ही इसका विनियमन करती है।

परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर गठित संसदीय समिति ने हवाई किराये के निर्धारण के मुद्दे पर अपनी सिफारिशों एवं टिप्पणियों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट पेश की।

समिति ने रिपोर्ट में कहा कि ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं जहां खासकर त्योहारों या छुट्टियों के दौरान हवाई किराये में असामान्य वृद्धि हुई है।

समिति की राय है कि एयरलाइंस का स्व-नियमन प्रभावी नहीं रहा है। यह भी सिफारिश की गई है कि एक तंत्र विकसित किया जा सकता है जिससे नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को हवाई किराया विनियमित करने का अधिकार दिया जा सके।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments