scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेलनिकहत और अरूधंति स्ट्रैंड्जा मेमोरियल के सेमीफाइनल में

निकहत और अरूधंति स्ट्रैंड्जा मेमोरियल के सेमीफाइनल में

Text Size:

सोफिया (बुल्गारिया), आठ फरवरी (भाषा) दो बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निकहत जरीन और अरूधंति चौधरी ने गुरुवार को यहां अपने मुकाबले जीतकर 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

रिंग में उतरने वाली पहली भारतीय दो बार की स्वर्ण पदक विजेता निकहत (50 किग्रा) ने फ्रांस की लखादिरी वासिला को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से पराजित किया।

हालांकि नतीजा जैसा दिख रहा था, उसकी तुलना में मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लेकिन अंत में निकहत फ्रांस की मुक्केबाज को हराने में सफल रहीं।

निकहत ने अपनी फुर्ती और जवाबी हमलों से पहला राउंड 3-2 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में दोनों मुक्केबाज सतर्क थी और उन्होंने एक दूसरे के खिलाफ आक्रामकता नहीं दिखायी। लेकिन निकहत इसमें भी अपनी प्रतिद्वंद्वी से थोड़ा बेहतर रहीं और इसे भी 3-2 से अपने पक्ष में किया।

तीसरे राउंड में निकहत ने सर्वश्रेष्ठ प्रइदर्शन किया और फ्रांस की मुक्केबाज के मुक्कों से आसानी से बचते हुए कुछ तेज मुक्के जड़े।

लखादिरी ने भी आक्रामकता अख्तियार करने का प्रयास किया लेकिन भारतीय मुक्केबाज इससे निपटने के लिए तैयार थी और उन्होंने मुकाबला जीत लिया।

अब निकहत का सामना शनिवार को सेमीफाइनल में घरेलू प्रबल दावेदार ज्लाटिस्लावा चुकानोवा से होगा।

दिन के एक अन्य मुकाबले में राष्ट्रीय चैम्पियन अरूधंति (66 किग्रा) ने सर्बिया की माटकोविच मिलेना के खिलाफ दबदबा बनाते हुए 5-0 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनायी, जहां उनका सामना स्लोवाकिया की जेसिका ट्राइबेलोवा से होगा।

साक्षी (57 किग्रा) को क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान की मामाजोनोवा खुमोराबोनू से 2-3 से हार मिली।

बुधवार को देर रात हुए मुकाबलों में दीपक (75 किग्रा) और नवीन कुमार (92 किग्रा) ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments