scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेलडेविस कप: सितंबर में स्वीडन से भिड़ेगा भारत

डेविस कप: सितंबर में स्वीडन से भिड़ेगा भारत

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) भारत डेविस कप विश्व ग्रुप एक के मुकाबले में सितंबर में मेजबान स्वीडन का सामना करेगा।

भारतीय डेविस कप टीम ने पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में विश्व ग्रुप एक प्लेऑफ में पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त दी थी जबकि स्वीडन क्वालीफायर के पहले दौर में ब्राजील से 1-3 से हार गया था।

भारत और स्वीडन के बीच डेविस कप में अभी तक पांच मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम हालांकि अभी तक स्वीडन को हराने में नाकाम रही है लेकिन इस बार उसके पास पहली जीत दर्ज करने का अच्छा मौका होगा क्योंकि मेजबान देश की टीम में कोई बड़ा एकल खिलाड़ी नहीं है।

भारत और स्वीडन के बीच पिछला मुकाबला 2005 में हुआ था। दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम 1-3 से हार गई थी।

स्वीडन के पास बेहद प्रतिभाशाली एलियास यमेर हैं, जो विश्व रैंकिंग में 160वें स्थान पर हैं। भारत के पास उनसे अधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी सुमित नागल (121) हैं और यदि वह खेलने के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो यह दिलचस्प मुकाबला होगा।

भारतीय कप्तान रोहित राजपाल ड्रॉ से खुश लगते हैं, क्योंकि भारत को नोवाक जोकोविच की अगुवाई वाले सर्बिया से खेलना पड़ सकता था।

राजपाल ने पीटीआई से कहा,‘‘विदेश में होने वाले मुकाबले कड़े होते हैं क्योंकि मैच किस तरह की सतह पर खेले जाएंगे इसका चयन मेजबान टीम करती है। यह इस पर निर्भर करेगा कि वह किस तरह की सतह का चयन करते हैं। हमें मुश्किल टीम का सामना करना पड़ सकता था और इसलिए हमें इस ड्रॉ का पूरा फायदा उठाना होगा।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments