scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेलवित्तीय अनियमितताओं के आरोप में टीसीए के पूर्व सचिव समेत 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में टीसीए के पूर्व सचिव समेत 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

 अगरतला, आठ फरवरी (भाषा) त्रिपुरा क्रिकेट संघ (टीसीए) के पूर्व सचिव तापस घोष सहित 10 लोगों के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के आरोप में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

इस प्राथमिकी में टीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष तिमिर चंदा और पूर्व कोषाध्यक्ष जयलाल दास का भी नाम है।

इंटेलिजेंस के महानिरीक्षक (आईजी) एल डारलॉन्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के सबूत पाए जाने के बाद टीसीए के पूर्व सचिव तपन घोष, पूर्व उपाध्यक्ष तिमिर चंदा, पूर्व कोषाध्यक्ष जयलाल दास सहित 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।’’

इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में टीसीए के तीन अभियंताओं और कोलकाता स्थित दो कंपनियों के तीन अधिकारियों तथा टीसीए के एक आजीवन सदस्य के नाम भी है। इस कंपनी को एमबीबी स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाने का टेंडर दिया गया था।

इंटेलिजेंस विभाग के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कृष्णेंदु चक्रवर्ती ने संपर्क करने पर कहा, ‘‘तीन सदस्यीय एसआईटी द्वारा आरोपों की जांच के बाद अपराध शाखा ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। ऐसा प्रतीत होता है कि वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान एमबीबी स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाने में वित्तीय अनियमितताएं हुई थीं। शुरुआत में वित्तीय अनियमितताएं 10 करोड़ रुपये थीं, लेकिन यह और बढ़ सकती हैं।’

अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर के बारे में पूछे जाने पर तापस घोष ने गुरुवार को दावा किया कि उन्हें अपराध शाखा द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई शिकायत की प्रति नहीं मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब मुझे एफआईआर की कॉपी मिल जाएगी तो मैं अपने ऊपर लगे आरोपों पर बोल पाऊंगा। यह निश्चित है कि हमारे राज्य में क्रिकेट की छवि खराब करने के लिए एक निहित स्वार्थ समूह टीसीए में सक्रिय है। मैं कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ूंगा।’’

भाषा आनन्द आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments