scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेलअब पटियाला में होगी आयु वर्ग की राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप

अब पटियाला में होगी आयु वर्ग की राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन अब 28 फरवरी से पटियाला में किया जाएगा। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति ने गुरुवार को यह घोषणा की।

पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 17 फरवरी के बीच ग्वालियर में किया जाना था लेकिन कुछ राज्य संघ ने समय कम होने के कारण इसमें भाग लेने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद तदर्थ समिति ने इसे स्थगित कर दिया था।

तदर्थ समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कहा,‘‘ अंडर-15 और अंडर-20 वर्ग की फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन अब 28 फरवरी से पांच मार्च तक पटियाला में नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘राज्य संघों ने चैंपियनशिप की तैयारी के लिए अधिक समय देने के लिए कहा था जिसके बाद यह फैसला किया गया। ’’

बाजवा ने कहा कि इस चैंपियनशिप में 18 से 20 राज्यों के 1200 से 1400 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। तदर्थ समिति ने पिछले सप्ताह जयपुर में सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया था।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments