scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजनवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में आया 21,780 करोड़ रुपये का निवेश, दो साल का उच्चस्तर

जनवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में आया 21,780 करोड़ रुपये का निवेश, दो साल का उच्चस्तर

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) इक्विटी म्यूचुअल फंड में जनवरी, 2024 में शुद्ध रूप से 21,780 करोड़ रुपये का निवेश आया है। यह लगभग दो साल में किसी भी महीने में हुआ सबसे अधिक मासिक निवेश है।

इस दौरान निवेशकों ने स्मॉल-कैप फंड को प्राथमिकता देना जारी रखा।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। दिसंबर, 2023 में इस श्रेणी में लगभग 17,000 करोड़ रुपये का निवेश आया था।

जनवरी में निवेश प्रवाह मार्च, 2022 के बाद से सबसे अधिक था। मार्च, 2022 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 28,463 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।

ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि इक्विटी कोषों में लगातार 35 माह से शुद्ध निवेश आ रहा है।

समीक्षाधीन महीने में वैल्यू फंड को छोड़कर, इक्विटी खंड की सभी श्रेणियों में शुद्ध प्रवाह आया।

थीम आधारित फंडों में 4,805 करोड़ रुपये, स्मॉल-कैप फंड में 3,257 करोड़ रुपये और मल्टी-कैप में 3,039 करोड़ रुपये आए। लार्ज-कैप फंड में 1,287 करोड़ रुपये का निवेश आया।

एफवाईईआरएस में शोध उपाध्यक्ष गोपाल कवलिरेड्डी ने कहा कि छोटी कंपनियों में निवेश करने वाले फंड ने लगातार चौथे महीने 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध प्रवाह हासिल किया, लेकिन मासिक आधार पर यह राशि 600 करोड़ रुपये कम है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments