scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअपोलो टायर्स का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 497 करोड़ रुपये पर

अपोलो टायर्स का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 497 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) अपोलो टायर्स का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का एकीकृत शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत के उछाल के साथ 497 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 279 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय तीन प्रतिशत बढ़कर 6,595 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,423 करोड़ रुपये थी।

अपोलो टायर्स के चेयरमैन ओंकार कंवर ने बयान में कहा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे ‘यूरोपीय परिचालन’ ने दिसंबर तिमाही में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments