scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतमीशो ने एसएएएस-मंच वाल्मो के माध्यम से लॉजिस्टिक्स लागत पांच प्रतिशत घटाई

मीशो ने एसएएएस-मंच वाल्मो के माध्यम से लॉजिस्टिक्स लागत पांच प्रतिशत घटाई

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) ई-कॉमर्स मंच मीशो ने अपने सॉफ्टवेयर लॉजिस्टिक्स अवसंरचना मंच वाल्मो का उपयोग करके लॉजिस्टिक्स लागत को पांच प्रतिशत कम कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वाल्मो फिलहाल मीशो के 20-22 प्रतिशत ऑर्डर संभालती है। मीशो की योजना अगले 12-18 महीनों में इसे दोगुना करने की है।

कंपनी ने घोषणा की कि उसने एक बड़ा तंत्र और आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए लॉजिस्टिक्स खंड में सूक्ष्म उद्यमियों को शामिल करने को एक प्रौद्योगिकी-सक्षम एसएएएस (सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर) मंच वाल्मो तैयार किया है।

मंच कंपनी को ढुलाई सेवाएं प्रदान करने, लॉजिस्टिक्स को निर्बाध बनाने और मीशो पर विक्रेताओं को परिचालन लागत बचाने में मदद करने के लिए स्थानीय लॉजिस्टिक्स आपूर्तिकर्ताओं को शामिल करेगा।

मीशो ने बयान में कहा, “वाल्मो का लक्ष्य स्थानीय कंपनियों के लिए प्रवेश बाधाओं को दूर करके और उन्हें अपना कारोबार बढ़ाने में मदद करके एक राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स समाधान तैयार करना है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments