scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएवरेडी का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 55 प्रतिशत बढ़ा

एवरेडी का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 55 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

कोलकाता, छह फरवरी (भाषा) बैटरी बनाने वाली कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 55 प्रतिशत बढ़कर 8.4 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 5.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्व घटकर 305 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 330 करोड़ रुपये था। इसके बावजूद कोलकाता स्थित कंपनी के शुद्ध लाभ में वृद्धि हुई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक सुवामॉय साहा ने कहा, ‘‘ हमें अपने मजबूत उत्पाद खंड पर भरोसा है और हम अधिक लाभदायक क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं….’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments