scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशउज्जैन में एक मार्च से 9 अप्रैल तक मनाया जाएगा विक्रमोत्सव, CM मोहन यादव ने दिए निर्देश

उज्जैन में एक मार्च से 9 अप्रैल तक मनाया जाएगा विक्रमोत्सव, CM मोहन यादव ने दिए निर्देश

इस दौरान सांस्कृतिक आयोजनों में प्रसिद्ध अभिनेत्री, हेमा मालिनी, गायक जुबिन नौटियाल, अमित त्रिवेदी के कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक मार्च को उज्जैन में विक्रमोत्सव, महाशिवरात्रि और नगर गौरव दिवस भव्य रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए हैं. इस मौके पर व्यापार मेला और इन्वेस्टर्स समिट भी आयोजित किया जाएगा.

उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का समापन 9 अप्रैल 2024 को शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम के साथ किया जाएगा. इन आयोजनों से उज्जैन में पर्यटन के साथ रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे.

इस दौरान सांस्कृतिक आयोजनों में प्रसिद्ध अभिनेत्री, हेमा मालिनी, गायक जुबिन नौटियाल, अमित त्रिवेदी के कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं. इस मौके पर “पौराणिक फिल्म फेस्टिवल” होगा. साथ ही विक्रम कैलेंडर और वैदिक घड़ी का लोकार्पण भी होगा.

उज्जैन में उज्जैयनी विक्रय व्यापार मेले की तैयारियां की जा रही हैं, जिसका आयोजन नगर निगम उज्जैन करवाएगा, और इसमें ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की दुकानें लगाई जाएंगी. उज्जैन के स्थानीय व्यापारियों को वरीयता दी जाएगी. व्यापार मेले के अन्य सेक्टरों में विभिन्न वस्तुओं के डीलर्स को भी आमंत्रित किया जा रहा है और आम नागरिकों के लिए फूड ज़ोन भी होंगे, जहां लोग विशेष रूप से मालवा के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे.

व्यापार मेले में पर्यटन, संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ग्रामोद्योग विभाग के जरिए से सामान की बिक्री की जाएगी. व्यापार मेले का समापन नौ अप्रैल को होगा.

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री के निर्देश पर उज्जैन के साथ संभाग के अन्य जिलों में उद्योगों को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्टर्स समिट भी आयोजित किया जाएगा. समिट में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के निवेशकों को आमंत्रित होंगे. एक मार्च को विक्रम व्यापार मेला, इन्वेस्टर्स समिट और विक्रमोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियों की पिछले दिनों सचिव एमएसएमई पी. नरहरि और एमपीआईडीसी के एमडी ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा की.

साथ ही, ऑटोमोबाइल की खरीद पर कर में राज्य शासन द्वारा 50 प्रतिशत दी जा रही छूट का लाभ भी लोग प्राप्त कर सकेंगे. व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को व्यापार मेले में लॉन्च कर सकेंगी.

उज्जैन जिला प्रशासन नगर पालिका उज्जैन अन्य शासकीय विभागों के साथ मिलकर एक मार्च से पीजीबीटी कॉलेज मैदान एवं दशहरा मैदान में 8 हेक्टेयर एरिया में आयोजन करने जा रहा है. यहां करीब 400 से अधिक दुकानें लगाई जाएंगी. 220 दुकानें पीजीबीटी मैदान में और 181 दुकानें दशहरा मैदान में संचालित होंगी. पर्यटन विभाग महाकाल दर्शन के साथ होटलों में रियायती दर पर रुकने की सुविधा उपलब्ध कराएगा.

उज्जैन में एक मार्च से होने वाले आयोजनों में नागरिकों के सुविधाजनक आवागमन के साथ व्यापार मेला स्थल पर नगर निगम का स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान रहेगा. संपूर्ण मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों से कवर रहेगा. मेला स्थल पर पार्किंग की व्यापक व्यवस्था रहेगी.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश लीडरशिप समिट से शासन में बढ़ेगी कुशलता और दक्षता : MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव


 

share & View comments