scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेलदक्षिण अफ्रीका 20 में खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा नहीं, एलेन सुरक्षित

दक्षिण अफ्रीका 20 में खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा नहीं, एलेन सुरक्षित

Text Size:

केपटाउन, छह फरवरी ( भाषा ) वेस्टइंडीज के हरफनमौला फेबियन एलेन के साथ जोहानिसबर्ग में जनवरी में बंदूक की नोंक पर लूटपाट की घटना के बाद उनकी टीम ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर तमाम चिंताओं को खारिज करते हुए कहा है कि वह लीग में आगे खेलने को लालायित हैं ।

मीडिया रपटों के अनुसार एलेन के साथ 25 जनवरी को जोहानिसबर्ग में होटल के बाहर बंदूक की नोक पर लूटपाट हुई थी जिसके बाद लीग के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही थी ।

उनकी टीम पार्ल रॉयल्स ने मंगलवार को जारी बयान में कहा ,‘‘ जोहानिसबर्ग में 25 जनवरी को तड़के फेबियन एलेन के साथ हुई इकलौती घटना से जुड़ी मीडिया रपटों के बाद पार्ल रॉयल्स बताना चाहते हैं कि एलेन सुरक्षित हैं और बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर की तैयारी कर रहे हैं। वह टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका 20 में अपने समय का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं ।’’

इसमें आगे कहा गया ,‘‘ फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर लीग के साथ काम कर रही है। खिलाड़ियों को निजी समय भी चाहिये । उस घटना के बाद खिलाड़ी को जरूरी सहायता मुहैया कराई गई है और वह अगले मैच में चयन के लिये उपलब्ध है।’’

बयान के अनुसार,‘‘ हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि आगे उसकी और उसकी टीम की सुरक्षा को लेकर अफवाहों से बचे और उसे जरूरी मैच पर फोकस करने दे ।’’

लीग ने भी खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की है । एक सूत्र ने कहा,‘‘लीग के सुचारू संचालन के लिये हर खिलाड़ी और स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। लीग से जुड़े हर व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments