scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतयुवाओं के कौशल विकास कार्यक्रम के लिए सोडेक्सो, अडाणी ने हाथ मिलाया

युवाओं के कौशल विकास कार्यक्रम के लिए सोडेक्सो, अडाणी ने हाथ मिलाया

Text Size:

मुंबई, पांच फरवरी (भाषा) सोडेक्सो ने सोमवार को कहा कि उसने दूरदराज के इलाकों में युवाओं को एक व्यापक कौशल विकास कार्यक्रम की पेशकश करने के लिए अडाणी के साथ हाथ मिलाया है।

सोडेक्सो ने बयान में कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य दूरदराज के स्थानों में युवाओं के लिए कौशल, प्रशिक्षण और नियोजन के अवसर प्रदान करना है।

इसमें कहा गया है कि यह कार्यक्रम गुजरात के मुंद्रा और भुज में चलाया जाएगा, जिसमें 150 से अधिक युवाओं का एक ‘बैच’ शामिल होगा।

दोनों संगठन कार्यक्रम में शामिल युवाओं के सकारात्मक परिवर्तन को देखने के लिए उत्सुक हैं।

अडाणी कौशल विकास केंद्र के परिचालन प्रमुख अमितकुमार ठक्कर ने कहा, ‘‘मुंद्रा और भुज में इस पहल की सफलता के आधार पर अडाणी कौशल विकास केंद्र वर्ष 2024 तक 500 से अधिक युवाओं को कुशल बनाने के लक्ष्य के साथ अधिक दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों और दूरदराज के स्थानों में इसी तरह की पहल चलाने का इरादा रखता है।’’

सोडेक्सो इंडिया के प्रबंध निदेशक संबित साहू ने कहा, ‘‘प्रायोगिक परियोजना की सफलता के आधार पर, हम पूरे देश में इस पहल को बढ़ाने का इरादा रखते हैं जहां आतिथ्य और सुविधा प्रबंधन सेवाओं में श्रमिकों की भारी कमी है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments