scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएलआईसी का शेयर पहली बार 1,000 रुपये के पार

एलआईसी का शेयर पहली बार 1,000 रुपये के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का शेयर सोमवार को लगभग छह प्रतिशत उछलकर पहली बार 1,000 रुपये के पार पहुंच गया।

इसके साथ भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार मूल्यांकन छह लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

बीएसई पर एलआईसी का शेयर 5.90 प्रतिशत चढ़कर 1,000.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 8.81 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,027.95 रुपये पर पहुंच गया था।

एनएसई पर इसका शेयर 5.64 प्रतिशत बढ़कर 998.85 रुपये पर रहा। कारोबार के दौरान यह 8.73 प्रतिशत उछलकर 1,028 रुपये पर पहुंच गया था जो इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है।

शेयर बाजार में तेजी के बीच एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 35,230.25 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,721.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस साल अबतक एलआईसी का शेयर 20 प्रतिशत तक चढ़ चुका है।

पिछले महीने एलआईसी बाजार मूल्यांकन के हिसाब से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को पीछे छोड़कर देश में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज 19,46,521.81 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी मई, 2022 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी। उस समय सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये एलआईसी में 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। कंपनी में अब भी सरकार के पास 96.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments