scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेलअंडर-19 महिला सैफ चैंपियनशिप में बांग्लादेश से हार के बाद नेपाल से भिड़ेगा भारत

अंडर-19 महिला सैफ चैंपियनशिप में बांग्लादेश से हार के बाद नेपाल से भिड़ेगा भारत

Text Size:

ढाका, पांच फरवरी (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम बांग्लादेश के खिलाफ 0-1 की निराशाजनक हार से उबरकर मंगलवार को यहां अंडर-19 महिला सैफ चैंपियनशिप में नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

रविवार को भारत ने मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ इंजरी टाइम में गोल खाया था जिसके कारण उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम ने बांग्लदेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता लग रहा था।

बांग्लादेश ने हालांकि मैच के अंतिम लम्हों में गोल दागकर भारत के खिलाफ जीत दर्ज की।

वर्ष 2019 में हुई पिछली सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप में भारत ने नेपाल को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसका सामना बांग्लादेश से हुआ था।

भारत अगर मंगलवार को नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज करता है या मुकाबला ड्रॉ भी करा लेता है तो फाइनल में जगह बना लेगा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments