वाशिंगटन: अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में एक म्यूनिसिपल सेंटर की इमारत में एक असंतुष्ट कर्मचारी द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाने की घटना में कम से कम 11 लोग मारे गए, जबकि 6 अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारा गया.
AFP News Agency: At least 11 dead, six wounded after shooting in Virginia, according to police
— ANI (@ANI) May 31, 2019
सीएनएन ने पुलिस प्रमुख जेम्स सेरवेरा के हवाले से बताया कि संदिग्ध की पहचान डेवेन क्रैडॉक के रूप में हुई है जो वर्जीनिया बीच के पब्लिक यूलिलिटिज डिपार्टमेंट में एक सर्टिफाइड प्रोफेशनल इंजीनियर के रूप में काम करता था. उसने म्यूनिसिपल सेंटर की बिल्डिंग-2 में शुक्रवार को अंधाधुंध गोलियां चलाई.
वर्जीनिया बीच म्यूनिसिपल सेंटर के बिल्डिंग 2 में शहर का परिचालन भवन है, जिसमें कई विभाग शामिल हैं. सेरवेरा ने कहा कि 40 वर्षीय बंदूकधारी जवाबी कार्रवाई में मारा गया. मेयर बॉबी डायर ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया, ‘वर्जीनिया बीच के इतिहास में यह सबसे विनाशकारी दिन है.’
वर्जीनिया के गर्वनर राल्फ नोर्थम ने इस घटना को शहर और राज्य के लिए ‘दुखद दिन’ के रूप में संदर्भित किया. उन्होने कहा, ‘इस गोलाबारी के शिकार हुए लोगों और उनके परिजनों से गहरी संवेदना है. मैं वर्जीनिया बीच की ओर जा रहा हूं और एक घंटे में वहां पहुंच जाऊंगा.’
बता दें, हमले का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है. मौके पर एफबीआई के अधिकारी पहुंचे थे और मामले की जांच चल रही है. पुलिस के अनुसार इस हमले में शामिल आरोपी अकेला ही था. घटना के बाद आस-पास की इमारतों को खाली करा दिया गया है.