scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमखेलयशस्वी को खेलने दें, उपलब्धियों को बढ़ा चढ़ाकर पेश नहीं करें: गंभीर

यशस्वी को खेलने दें, उपलब्धियों को बढ़ा चढ़ाकर पेश नहीं करें: गंभीर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक को बढ़ा चढ़ाकर पेश नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उम्मीदों का दबाव बढ़ जाता है जिससे खिलाड़ी के खेल पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

भारत के सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने शनिवार को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 209 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक बनाया जिससे वह विनोद कांबली और दिग्गज सुनील गावस्कर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गये।

गंभीर ने 2008 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और जायसवाल पिछले 16 साल ऐसा करने वाले पहले बायें हाथ के भारतीय बल्लेबाज बने।

गंभीर ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘ मैं इस युवा खिलाड़ी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देना चाहता हूं लेकिन सबसे अहम बात है कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि युवा खिलाड़ी को खेलने दें। हमने पहले भी देखा है कि भारत में हमारी आदत होती है, विशेषकर मीडिया में कि वे खिलाड़ियों की उपलब्धियों को बढ़ा चढ़ाकर पेश करते हैं और उन्हें ‘टैग’ दे देते हैं और उन्हें नायक के समान पेश करते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे उम्मीदों का दबाव बढ़ जाता है और खिलाड़ी अपना नैसर्गिक खेल नहीं खेल पाते। उसे बढ़ने दीजिये और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने दीजिये। ’’

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे टेस्ट में अच्छी शुरूआत की लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

गंभीर ने कहा, ‘‘हमें उन्हें समय देना चाहिए क्योंकि वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने बीते प्रदर्शन से यह दिखाया भी है। इसलिये ही वे भारत के लिए खेल रहे हैं। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments