scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतदिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी 10/28 अब चालू: डायल

दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी 10/28 अब चालू: डायल

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डा परिचालक डायल ने शनिवार को कहा कि दोबारा तैयार की गई हवाई पट्टी आरडब्ल्यू 10/28 अब चालू है।

इसके साथ ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीएआई) के पास अब चार हवाई पट्टियां उपयोग में हैं। हाल ही में हवाईअड्डे पर कोहरे के कारण परिचालन संबंधी व्यवधान देखा गया था। इसके चलते उड़ान में देरी, रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन के साथ ही यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार और भीड़ का सामना करना पड़ा।

हवाई अड्डा संचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि आरडब्ल्यू 10/28 को दोबारा तैयार करने और इसके नवीनीकरण का काम पूरा कर लिया गया है और इसे तीन फरवरी से वाणिज्यिक संचालन के लिए हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सौंप दिया गया है।

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “दिल्ली हवाई अड्डे पर सीएटी-3 सक्षम रनवे 10/28 आज चालू हो गया है। इससे मौसम संबंधी समस्याओं में और कमी सुनिश्चित होगी।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments