scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअशोक लेलैंड ने 14टी बॉस इलेक्ट्रिक ट्रक की चाबियां बिलियन ई-मोबिलिटी को सौंपीं

अशोक लेलैंड ने 14टी बॉस इलेक्ट्रिक ट्रक की चाबियां बिलियन ई-मोबिलिटी को सौंपीं

Text Size:

चेन्नई, तीन फरवरी (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने ग्राहकों के लिए ‘इंटरमीडिएट’ और ‘हेवी ड्यूटी’ इलेक्ट्रिक ट्रकों की आपूर्ति शुरू कर दी है।

कंपनी ने बयान में कहा कि नई दिल्ली में ‘भारत मोबिलिटी’ वैश्विक प्रदर्शनी 2024 में 14टी बॉस इलेक्ट्रिक ट्रक की चाबियां बिलियन ई-मोबिलिटी को सौंपी गईं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनू अग्रवाल ने शनिवार को बयान में कहा, “अशोक लेलैंड को आज अपने ग्राहक को पहला पूर्ण इलेक्ट्रिक वाहन देने पर गर्व है। बॉस 14टी इलेक्ट्रिक ट्रक को पिछले साल वाहन प्रदर्शनी में पेश किया गया था। आज, इस उत्पाद की आपूर्ति पर्यावरण-अनुकूल और कुशल परिवहन की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”

नयी दिल्ली के भारत मंडपम में चल रही भारत मोबिलिटी वैश्विक प्रदर्शनी में अशोक लेलैंड ने अपने आगामी वाहनों- 9एम हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस, एवीटीआर एलएनजी 6×4 ट्रैक्टर, 55टी ईवी ट्रैक्टर और स्विच आईईवी4 इलेक्ट्रिक हल्का वाणिज्यिक वाहनों को पेश किया।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments