scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबैंक ऑफ इंडिया का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत उछलकर 1,870 करोड़ रुपये पर

बैंक ऑफ इंडिया का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत उछलकर 1,870 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत उछलकर 1,870 करोड़ रुपये रहा।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,151 करोड़ रुपये रहा था।

बीओआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 16,411 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,160 करोड़ थी।

बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 15,218 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,728 करोड़ रुपये थी।

दिसंबर, 2023 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घटकर सकल ऋण का 5.35 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 7.66 प्रतिशत थी।

इसी तरह, तीसरी तिमाही के अंत में शुद्ध एनपीए 1.61 प्रतिशत से घटकर 1.41 प्रतिशत पर आ गया।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments