scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने 600 लाख टन से अधिक खरीफ धान की खरीद की

सरकार ने 600 लाख टन से अधिक खरीफ धान की खरीद की

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने खरीफ के मौसम में उगाए गए 600 लाख टन से अधिक धान की खरीद की है। इससे 75 लाख किसानों को लाभ पहुंचा है। इन किसानों को समर्थन मूल्य के रूप में 1.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए हैं।

एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘खरीफ विपणन सत्र 2023-24 (खरीफ फसल) के दौरान 600 लाख टन से अधिक धान की खरीद पूरी हो चुकी है। इससे 1,30,000 करोड़ रुपये से अधिक का एमएसपी प्रदान करके 75 लाख किसानों को लाभ हुआ है। खरीद का काम अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था।’’

खरीफ विपणन सत्र अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। इस दौरान सरकार खरीफ और रबी दोनों मौसम में उगाए गए धान की खरीद करती है।

खाद्य कानून और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत राशन की दुकानों के माध्यम से वितरण के लिए लगभग 400 लाख टन की वार्षिक आवश्यकता के मुकाबले केंद्रीय पूल में 525 लाख टन से अधिक चावल है।

बयान में कहा गया है, ‘‘सरकार मार्च 2024 में शुरू होने वाले आगामी रबी सत्र के दौरान गेहूं की खरीद को अधिकतम करने के लिए भी तैयारी कर रही है, जिसके लिए प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों के परामर्श से विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments