scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमखेलज्योत्सनील की शतकीय पारी से दिल्ली के खिलाफ बड़ौदा मजबूत स्थिति में

ज्योत्सनील की शतकीय पारी से दिल्ली के खिलाफ बड़ौदा मजबूत स्थिति में

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ज्योत्सनील सिंह (124) की धैर्यपूर्ण शतकीय पारी के दम पर बड़ौदा ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के शुरूआती दिन शुक्रवार के यहां एक विकेट पर 202 रन बनाये।

कम रोशनी के कारण दिन के पहले सत्र में सिर्फ एक ओवर फेंका गया। इसके बाद 64 ओवर के खेल में ज्योत्सनील और शाश्वत रावत (71) ने दूसरे विकेट के लिए 199 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यहां पालम के वायुसेना स्टेडियम में गेंद मुश्किल से घुटने से ऊपर उठ रही थी।

आसमान में बादल छाये रहने के कारण दिल्ली के कप्तान हिम्मत सिंह ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। अनुभवी इशांत शर्मा (12 ओवर में 30 रन पर एक विकेट) ने किनित पटेल (दो) को आउट कर उनके फैसले को सही साबित किया।

इसके बाद हालांकि पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी। ज्योत्सनील ने 207 गेंद की अपनी नाबाद पारी में 18 चौके और दो छक्के लगाये। उन्होंने ऑफ स्पिनर रितिक शौकीन पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया।

हिमांशु चौहान और प्रांशु विजयारन जैसे दिल्ली के तेज गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करने का कोई फायदा नहीं हुआ।

ग्रुप के अन्य मैच में ओडिशा ने पुडुचेरी के खिलाफ चार विकेट पर 230 रन बनाये। ओडिशा के लिए गोविंदा पोद्दार 80 रन पर नाबाद है ।

मध्य प्रदेश के खिलाफ धर्मशाला में ऋषि धवन के अर्धशतक के बावजूद हिमाचल की पहली पारी को 169 पर सिमट गयी।  

हिमाचल ने दिन का खेल खत्म होने से पहले तक मध्य प्रदेश के 68 रन तक चार विकेट चटकाकर अच्छी वापसी की।

विवरांत शर्मा के नाबाद 78 रन की पारी की मदद से जम्मू कश्मीर ने उत्तराखंड के खिलाफ पहले दिन महज 39 ओवर के खेल में दो विकेट पर 168 रन बनाये।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments