scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसड़क मंत्रालय का चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 13,813 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण का लक्ष्य

सड़क मंत्रालय का चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 13,813 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष (2023-24) में रिकॉर्ड 13,813 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण करना है।

मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि मंत्रालय का लक्ष्य 2027-28 तक दो लेन से कम वाले राष्ट्रीय राजमार्गों को खत्म करना है।

मार्च, 2012 में दो लेन से कम राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 25,517 किमी थी (जो राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई का 30.1 प्रतिशत थी)। वर्तमान में, इनकी कुल लंबाई 14,350 किमी (कुल एनएच लंबाई का 9.8 प्रतिशत) है।

मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2019-20 में 10,237 किमी, 2020-21 में 13,327 किमी, 2021-22 में 10,457 किमी, 2022-23 में 10,331 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया।

मंत्रालय ने 2023-24 में दिसंबर तक 6,216 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है, जबकि पिछले साल समान अवधि में 5,774 किलोमीटर का निर्माण किया गया था।

जैन ने कहा कि सड़क मंत्रालय का चालू वित्त वर्ष में संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने के माध्यम से 40,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए मुख्य इकाइयां हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments