scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमखेलभारत 21 फरवरी से तुर्की महिला कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगा

भारत 21 फरवरी से तुर्की महिला कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) भारतीय सीनियर महिला टीम 21 से 27 फरवरी तक अलान्या में तुर्की महिला कप में भाग लेगी।

भारत के अलावा एस्टोनिया, कोसोवो और हांगकांग की टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में आयोजित किये जाने वाले इस टूर्नामेंट का हिस्सा है।

टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम एक-दूसरे से एक बार भिड़ेगी और राउंड-रॉबिन चरण के अंत में तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जायेगा।

भारत अपने अभियान का आगाज 21 फरवरी को एस्टोनिया के खिलाफ करेगा। टीम इसके बाद हांगकांग (24 फरवरी) और कोसोवो (27 फरवरी) से भिड़ेगी।

भारत तीसरी बार तुर्की महिला कप (2019 और 2021 के बाद) में भाग लेगा जो फीफा महिला अंतरराष्ट्रीय विंडो के दौरान आयोजित किया जा रहा है।

भारत की नयी मुख्य कोच लैंगम चाओबा देवी की देखरेख में 10 फरवरी से भुवनेश्वर में टीम का एक सप्ताह का शिविर लगेगा।

भुवनेश्वर में शिविर के लिए भारत के 30 सदस्यीय संभावित खिलाड़ी:

गोलकीपर: अंशिका, एलंगबाम पंथोई चानू, मोनालिसा देवी मोइरंगथम, श्रेया हुडा

डिफेंडर: आशालता देवी लोइटोंगबम, अस्तम ओरांव, डालिमा छिब्बर, जूली किशन, ममता, रंजना चानू सोरोखैबम, शिल्की देवी हेमम

मिडफील्डर: अंजू तमांग, इंदुमति काथिरेसन, काजोल डिसूजा, कार्तिका अंगमुथु, कृतिना देवी थौनाओजम, मनीषा, पवित्रा मुरुगेसन, प्रियंगका देवी नाओरेम, संगीता बासफोर

फॉरवर्ड: ग्रेस डांगमेई, ज्योति, करिश्मा पुरूषोत्तम शिरवोइकर, काव्या पक्कीरिसामी, लिंडा कोम सर्टो, नेहा, प्यारी खाखा, संध्या रंगानथन, संजू, सौम्या गुगुलोथ।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments