scorecardresearch
Tuesday, 12 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएनआईआईटी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 14.36 करोड़ रुपये पर

एनआईआईटी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 14.36 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) आईटी प्रशिक्षण कंपनी एनआईआईटी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 0.56 प्रतिशत बढ़कर 14.36 करोड़ रुपये रहा।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 14.28 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, शुद्ध लाभ सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के 10.64 करोड़ रुपये की तुलना में 34.96 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 8.59 प्रतिशत घटकर 85.17 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 93.18 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बयान में कहा कि परिणामों में एनआईआईटी लिमिटेड से एक अप्रैल, 2022 से एनएलएसएल के अलग होने के प्रभाव को भी शामिल किया गया है।

एनआईआईटी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक विजय के थडानी ने कहा, “हम बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा) में विस्तार कर रहे हैं और जीसीसी (वैश्विक क्षमता केंद्र) में पहुंच बढ़ा रहे हैं। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में चल रही नियुक्तियों पर रोक के बावजूद हम व्यवसाय में क्रमिक सुधार देख रहे हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments