scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसीईओ को बदलने पर निवेशकों के पास कोई मतदान अधिकार नहीं: बायजू

सीईओ को बदलने पर निवेशकों के पास कोई मतदान अधिकार नहीं: बायजू

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि शेयरधारक समझौते के तहत निवेशकों के पास सीईओ या प्रबंधन में बदलाव पर कोई मतदान अधिकार नहीं है।

कंपनी बायजू ब्रांड नाम के तहत काम करती है।

बायजू के कम से कम छह निवेशकों ने कंपनी के प्रमुख से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने और कंपनी पर संस्थापकों का नियंत्रण खत्म करने के लिए एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ”थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने दुख के साथ कुछ चुनिंदा निवेशकों के बयान को संज्ञान में लिया है, जिसमें संस्थापक और समूह सीईओ बायजू रवींद्रन को बदलने के लिए ईजीएम की मांग की गई है। इन दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में, हम यह बताना चाहेंगे कि शेयरधारक समझौता उन्हें सीईओ या प्रबंधन में बदलाव पर वोट देने का अधिकार नहीं देता है।”

ईजीएम बुलाने के लिए भेजी गई नोटिस में नीदरलैंड की निवेश कंपनी प्रोसस के नेतृत्व में निवेशकों ने प्रशासन के मुद्दों, वित्तीय कुप्रबंधन और अनुपालन मुद्दों के समाधान तथा निदेशक मंडल के पुनर्गठन का अनुरोध किया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments