scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबजट देश की आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: फियो अध्यक्ष

बजट देश की आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: फियो अध्यक्ष

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो ने कहा है कि बजट देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में तीव्र आर्थिक वृद्धि वाला बनाने का रास्ता सुगम करेगा। उसने कहा कि 11.1 लाख करोड़ रुपये के अब तक के सबसे अधिक पूंजीगत व्यय से विभिन्न ढांचागत परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी जिससे व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

फियो (भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ) के अध्यक्ष इसरार अहमद ने बयान में कहा कि बजट में डिजिटल और पर्यावरण सहित आधुनिक बुनियादी ढांचा में निवेश और सभी के लिए अवसरों पर ध्यान केंद्रित करके भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि क्षमता पर ध्यान दिया गया है। इससे देश को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बने रहने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘बजट में पूंजीगत व्यय 11.1 लाख करोड़ रुपये रखा गया है जो कि अबतक का सबसे ज्यादा है। इससे विभिन्न परियोजनाओं को बढ़ावा देने वाले देश के बाजारों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा और व्यापार तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।’’

फियो अध्यक्ष ने कहा कि बजट में जन-केंद्रित समावेशी विकास, कर आधार को व्यापक बनाने, वित्तीय क्षेत्र और निवेश को मजबूत करने, मुद्रास्फीति प्रबंधन और समग्र आर्थिक वृद्धि पर जोर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि फियो अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) और नवाचार के लिए एक लाख करोड़ रुपये के आवंटन का स्वागत करता है। इससे निजी क्षेत्र को व्यापार और उद्योग के उभरते क्षेत्रों में अपने अनुसंधान और नवाचार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

भाषा

अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments