मुंबई, दो फरवरी (भाषा) महिंद्रा समूह ने अमरज्योति बरुआ को अपना समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि वे इस साल 17 मई से कार्यभार संभालेंगे।
बयान के अनुसार, बरुआ मनोज भट्ट का स्थान लेंगे, जिन्हें महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कवीन्द्र सिंह के स्थान पर नियुक्त किया गया है।
महिंद्रा समूह ने कहा कि कवीन्द्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद ये फेरबदल किया जा रहा है।
बरुआ और भट्ट की नियुक्तियां 17 मई से प्रभावी होंगी। बरुआ फिलहाल कार्यकारी उपाध्यक्ष (समूह रणनीति) के तौर पर कार्यभार संभाल रहे हैं।
कंपनी ने कहा कि महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड (एमएलडीएल) के सीएफओ विमल अग्रवाल एमएचआरआईएल के सीएफओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे। अविनाश बापट एमएलडीएल के सीएफओ के रूप में अग्रवाल की जगह लेंगे।
बरुआ पिछले साल मई में ‘समूह रणनीति’ में कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में समूह में शामिल हुए थे। इससे पहले वह छह साल से अधिक समय तक बेकर ह्यूजेस के साथ थे।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.