scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतटेमासेक होल्डिंग्स ने पीबी फिनटेक में अपनी पूरी 5.42 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,425 करोड़ रुपये में बेची

टेमासेक होल्डिंग्स ने पीबी फिनटेक में अपनी पूरी 5.42 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,425 करोड़ रुपये में बेची

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड टेमासेक होल्डिंग्स ने बृहस्पतिवार को पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी।

टेमासेक ने खुले बाजार के सौदे में 5.42 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,425 करोड़ रुपये में बेची।

टेमासेक होल्डिंग्स की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी क्लेमोर इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई लिमिटेड ने बीएसई पर पीबी फिनटेक के शेयर तीन किस्तों में बेचे।

थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, क्लेमोर इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई ने कुल 2,44,30,015 शेयर बेचे। ये शेयर पीबी फिनटेक में 5.42 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।

शेयरों का निपटान 992.8 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर किया गया, जिससे सौदे का कुल मूल्य 2,425.41 करोड़ रुपये हो गया।

इस बीच, अमेरिका स्थित वित्तीय सेवा कंपनी कैपिटल ग्रुप ने अपने विभिन्न सहयोगियों के माध्यम से सात किस्तों में पीबी फिनटेक के शेयरों का अधिग्रहण किया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments