scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 82.96 प्रति डॉलर पर

रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 82.96 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिका मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे की तेजी के साथ 82.96 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। सरकार द्वारा 2024-25 के अंतरिम बजट में राजकोषीय मजबूती पर जोर और उधारी कम किए जाने के संकेत के बाद रुपये में तेजी आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डॉलर केमजबूत होने और कमजोर घरेलू शेयर बाजारों ने रुपये में तेज बढ़त को सीमित कर दिया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को सुधार-उन्मुख अंतरिम बजट में घाटे को कम करते हुए मजबूत आर्थिक वृद्धि दर को बनाए रखने के ध्येय से अगले वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.02 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान इसमें 82.93 के उच्चस्तर और 83.03 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की तेजी के साथ 82.96 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

राजकोषीय रूप से विवेकपूर्ण पथ पर आगे बढ़ते हुए मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में लोकलुभावन उपायों की घोषणा करने से परहेज किया, जिससे राजकोषीय घाटे को अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद का 5.1 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2025-26 में 4.5 प्रतिशत तक कम करने में मदद मिलेगी।

रुपया बुधवार को 83.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 103.55 हो गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 81.29 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 106.81 अंक की गिरावट के साथ 71,645.30 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,660.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments