scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतयुद्ध के कारण और अधिक जटिल, चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं वैश्विक मामले : सीतारमण

युद्ध के कारण और अधिक जटिल, चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं वैश्विक मामले : सीतारमण

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में युद्ध और संघर्षों के कारण वैश्विक स्थिति अधिक जटिल और चुनौतीपूर्ण होती जा रही है।

रूस-यूक्रेन संघर्ष और इजराइल-हमास युद्ध ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को बाधित कर दिया है, जिससे व्यापार प्रभावित हुआ है।

वित्त मंत्री ने कहा कि नई वैश्विक व्यवस्था उभर रही है और भारत ने ईंधन और उर्वरक की कीमतों में बढ़ोतरी की वैश्विक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि देश में वित्तीय क्षेत्र को मजबूत करने से बचत, ऋण और निवेश को अधिक सार्थक बनाने में मदद मिली है।

वित्त मंत्री ने कहा कि सभी प्रकार के बुनियादी ढांचे का निर्माण रिकॉर्ड समय में किया जा रहा है।

सरकार ने नागरिक-प्रथम दृष्टिकोण के साथ पारदर्शी, जवाबदेह, विश्वास-आधारित प्रशासन भी प्रदान किया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments