scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतदेश के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि जनवरी में चार महीने के उच्चतम स्तर पर

देश के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि जनवरी में चार महीने के उच्चतम स्तर पर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) देश में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि जनवरी में चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। नए ठेकों से वृद्धि को बढ़ावा मिला। बृहस्पतिवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण से यह जानकारी मिली है।

मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) दिसंबर में 18 महीने के निचले स्तर 54.9 से बढ़कर जनवरी में 56.5 हो गया।

नवीनतम आंकड़े पिछले सितंबर के बाद से क्षेत्र में मजबूत सुधार को रेखांकित करते हैं।

पीएमआई की भाषा में 50 से ऊपर का मतलब विस्तार से है। वहीं 50 से कम का आंकड़ा संकुचन को दर्शाता है।

एचएसबीसी के अर्थशास्त्री इनेस लैम ने कहा, ‘‘ भारत के विनिर्माण पीएमआई से जनवरी में विनिर्माण गतिविधि में तेजी की बात सामने आई है। उत्पादन मांग मजबूत है। घरेलू ठेके, निर्यात ठेकों की तुलना में तेज से बढ़ रहे हैं।’’

सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीय सामान उत्पादकों को दिए गए नए ठेके जनवरी में तेज गति से बढ़े, और यह चार महीनों में सबसे मजबूत वृद्धि है। विपणन प्रयासों और मांग में उछाल से वृद्धि को बढ़ावा मिला।

अंतरराष्ट्रीय बिक्री भी तेज गति से बढ़ी। सामान उत्पादकों ने अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, पश्चिम एशिया और अमेरिका में फैले ग्राहकों से मजबूत मांग की जानकारी दी।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय ठेके में विस्तार की दर पिछले अक्टूबर के बाद से सबसे तेज रही। ’’

एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण पीएमआई को एसएंडपी ग्लोबल ने करीब 400 विनिर्माताओं की एक समिति को भेजी गई प्रश्नावली से मिले जवाबों से संकलित किया।

भाषा निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments