scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतदिल्ली सरकार ने एमसीडी को 803.69 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी

दिल्ली सरकार ने एमसीडी को 803.69 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के लिए निगम को 803.69 करोड़ रुपये की किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी के कार्यालय ने बयान में कहा कि एमसीडी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने 2,642.47 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जबकि 2014-15 में यह सिर्फ 854.5 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा भी एमसीडी को दिल्ली सरकार कई मदों के तहत धन मुहैया कराती है।

बयान के मुताबिक, ‘‘केजरीवाल सरकार एमसीडी में काम की गति धीमी नहीं होने देगी। इस दिशा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशन में वित्त मंत्री आतिशी ने एमसीडी के लिए 803.69 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है। इससे एमसीडी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलना सुनिश्चित हो सकेगा।’’

इस फैसले से एमसीडी के कर्मचारियों को समय पर वेतन एवं पेंशन का भुगतान सुनिश्चित होगा। इसके अलावा एमसीडी में सफाई कर्मचारियों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सकों को भी समय पर उनका वेतन दिया जा सकेगा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments