गोरखपुर (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 वर्षीय विवाहित महिला का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
कैपियरगंज के थाना प्रभारी (एसएचओ) राजकुमार अरोड़ा ने बुधवार को बताया, ‘ज्योति देवी नाम की महिला को सोमवार रात उसके ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। हमने मंगलवार रात को ससुराल वालों के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया है।’
पुलिस के मुताबिक, ‘‘ज्योति की शादी आठ महीने पहले मनीष नाम के शख्स से हुई थी, उसका शव एक कमरे के अंदर छत पर फंदे से लटका मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’
पीड़िता की मां से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके पति तथा ससुराल के तीन अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है।
उसकी मां ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया है कि ज्योति को उसके पति और ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप यह घटना हुई। मामले की जांच की जा रही है।’
भाषा सं जफर रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.