scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतनोवा एग्रीटेक के शेयर सूचीबद्ध होने के बाद 43 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बंद

नोवा एग्रीटेक के शेयर सूचीबद्ध होने के बाद 43 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बंद

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) नोवा एग्रीटेक लिमिटेड के शेयर बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य 41 रुपये से 43 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 36.58 प्रतिशत चढ़कर 56 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। अंत में यह 43.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58.79 रुपये पर बंद हुए।

एनएसई पर शेयर ने 34.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में 40.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57.75 रुपये पर बंद हुए।

पहले दिन बीएसई पर कंपनी के कुल 15.58 लाख शेयरों और एनएसई पर 83.55 लाख से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 543.92 करोड़ रुपये रहा।

नोवा एग्रीटेक के आंरभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 109.36 गुना अभिदान मिला था।

कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनी के 143.81 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 39-41 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

कंपनी की स्थापना 2007 में की गई थी। कंपनी जैव-कीटनाशक, एकीकृत कीट प्रबंधन उत्पादों और फसल सुरक्षा उत्पादों आदि का निर्माण, वितरण तथा विपणन करती है।

भाषा निहारिका निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments