scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतपेट्रोनेट एनएनजी को तीसरी तिमाही में 1,190 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा

पेट्रोनेट एनएनजी को तीसरी तिमाही में 1,190 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारत की सबसे बड़ी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,190.30 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ कमाया है।

कंपनी ने बताया कि गैस कीमतों में गिरावट और आयात क्षमता बढ़ने से उनका मुनाफा बढ़ा।

पेट्रोनेट को एक साल पहले इसी अवधि में 1,175.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

पेट्रोनेट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि दहेज में 1.75 करोड़ टन प्रति वर्ष क्षमता वाले आयात टर्मिनल का अधिकतम उपयोग करने के कारण लाभ में वृद्धि हुई है।

सिंह ने कहा कि दहेज टर्मिनल की क्षमता को अगले साल मार्च तक बढ़ाकर 2.25 करोड़ टन किया जाएगा।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 15,775.87 करोड़ रुपये से घटकर 14,747.21 करोड़ रुपये रह गई।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments