scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजूम ने दिल्ली-अयोध्या उड़ान के साथ अपनी सेवाएं फिर शुरू कीं

जूम ने दिल्ली-अयोध्या उड़ान के साथ अपनी सेवाएं फिर शुरू कीं

Text Size:

(मनोज राममोहन)

अयोध्या, 31 जनवरी (भाषा) घरेलू एयरलाइन जूम ने बुधवार को नयी दिल्ली से अयोध्या के लिए एक उड़ान संचालित की। इसके साथ ही कंपनी ने लगभग चार साल के बाद अपनी सेवाओं की दोबारा शुरुआत की है।

एयरलाइन के पास इस समय पांच बॉम्बार्डियर सीआरजे 200ईआर विमानों का बेड़ा है। इनमें से प्रत्येक में 50 सीटें हैं।

एयरलाइन के निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अतुल गंभीर ने बुधवार को कहा कि शुरुआत में दिल्ली से अयोध्या के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित की जाएंगी।

नयी दिल्ली से अयोध्या की उड़ान में पीटीआई-भाषा से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि एयरलाइन आने वाले महीनों में तेजी से विस्तार करेगी। उसके अगले संभावित गंतव्यों में लखनऊ और अमृतसर शामिल हैं।

जूम के बेड़े में शामिल सभी पांच विमान अगले तीन से चार महीनों में परिचालन के लिए तैयार हो जाएंगे। इस समय उसके दो विमान उड़ान के योग्य हैं।

विस्तार योजनाओं पर बात करते हुए गंभीर ने कहा, ‘‘आने वाले महीनों में हमारी योजना छोटे आकार के विमानों के साथ ही मालवाहक विमानों को बेड़े में शामिल करने की है।’’

एयरलाइन ने अभी यह तय नहीं किया है कि बोइंग या एयरबस के छोटे आकार के विमानों को लिया जाए या नहीं।

गंभीर ने कहा कि एयरलाइन का लक्ष्य दो वर्षों में 20 विमानों का बेड़ा बनाना है और इसके बाद कंपनी अंतरराष्ट्रीय सेवाओं पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।

जूम में लगभग 125 कर्मचारी हैं और अगले एक महीने में लगभग 75 और लोगों को नियुक्त किया जाएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments