scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमविदेशजी20 शिखर सम्मेलन को जन-जन तक ले जाना महत्वपूर्ण कदम था: जोहान्सबर्ग में संयुक्त सचिव श्रीनिवास

जी20 शिखर सम्मेलन को जन-जन तक ले जाना महत्वपूर्ण कदम था: जोहान्सबर्ग में संयुक्त सचिव श्रीनिवास

Text Size:

(फकीर हसन)

जोहानिसबर्ग, 31 जनवरी (भाषा) पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुए जी20 शिखर सम्मेलन को जन-जन तक ले जाने से न केवल समूह के महत्व के बारे में लोगों में जागरुकता पैदा हुई, बल्कि इसने सभी की भलाई के लिए अलग-अलग देशों की सरकारों को भी एकजुट किया।

भारत सरकार के संयुक्त सचिव के.जे. श्रीनिवास ने मंगलवार को यहां एक बैठक में यह बात कही।

जोहानिसबर्ग के वाणिज्य दूतावास में 150 से अधिक प्रवासी और स्थानीय भारतीय समुदाय के नेता एकत्र हुए। गुयाना में उच्चायुक्त नियुक्त होने से पहले श्रीनिवास 2013 और 2016 के बीच जोहानिसबर्ग में भारत के महावाणिज्य दूत थे।

श्रीनिवास ने कहा, ‘‘जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन ऐसा घटनाक्रम था जिस पर हम सभी भारतीयों, एनआरआई और प्रवासी भारतीयों को बहुत गर्व होना चाहिए। यह एक ऐसा अवसर था जब पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही थी और हमने इसे सफलता के साथ पूरा किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे शिखर सम्मेलन को जनता के बीच ले जाना भारत के नेतृत्व में एक बड़ा कदम था। जी20 के इतिहास में पहले कभी भी इतनी सफलता के साथ राजधानी के बाहर इतने सारे कार्यक्रम आयोजित नहीं हुये थे।’’

श्रीनिवास ने कहा कि अगर जी20 सिर्फ दिल्ली में आयोजित होता तो लोग यह मानकर इस आयोजन के महत्व को नहीं समझ पाते कि यह तो राजधानी में होने वाला एक और आयोजन है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अलग अलग जगहों… उत्तर पूर्व, कश्मीर, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, हंपी और अन्य स्थानों पर इसके आयोजन से लोग भारत की समृद्धि, इसकी विरासत और संस्कृति से रूबरू हो पाये।’’

श्रीनिवास ने कहा, ‘‘साथ ही, इससे राज्य सरकारों के दृष्टिकोण में भी बदलाव आया, चाहे वह विपक्ष की सरकार हो या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की, सभी ने साथ मिलकर काम किया क्योंकि वे समझ गए थे कि यह उनकी अपनी भलाई के लिए नहीं बल्कि देश की भलाई के लिए है।’’

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments