scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतविदेशी बाजारों में नरमी के रुख के बीच ज्यादातर तेल-तिलहनों में गिरावट

विदेशी बाजारों में नरमी के रुख के बीच ज्यादातर तेल-तिलहनों में गिरावट

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में मंगलवार को अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम हानि दर्शाते बंद हुए। किसानों द्वारा नीचे भाव पर बिकवाली कमजोर रहने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव में सुधार आया।

शिकॉगो एक्सचेंज रात बुरी तरह टूटा था और अभी भी यहां गिरावट है जबकि मलेशिया एक्सचेंज दोपहर साढ़े तीन बजे 2.5 प्रतिशत से अधिक कमजोर बंद हुआ था।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि सुबह सोयाबीन डीगम तेल का दाम 906 डॉलर प्रति टन था जो आज दिन में घटकर 900 डॉलर प्रति टन रह गया। इसका प्रसंस्करण करने के बाद सोयाबीन रिफाइंड तेल का दाम बंदरगाहों पर 76 रुपये लीटर बैठता है। खुदरा में यह तेल अधिक से अधिक 95-98 रुपये लीटर के भाव बिकना चाहिये लेकिन खुदरा बाजार में ग्राहकों को यही तेल कोई कंपनी 115 रुपये तो कोई 120 रुपये और कोई 135 रुपये लीटर बेच रही हैं।

सूत्रों ने कहा कि किसानों के लिए यह बेहद नुकसानदेह है जिन्हें अपनी उपज के लिए एमएसपी से कम दाम मिल रहे हैं और उपभोक्ताओं को भी खुदरा बाजार में यही तेल महंगा खरीदना पड़ता है। एक समय जब खाद्य तेलों के दाम बढ़ते हैं तो सरकार पोर्टल पर स्टॉक का खुलासा करवाती है और छापे मारे जाते हैं पर जब दाम घटा है तो तेल संगठन सहित कोई इसकी खोज खबर लेने को तैयार नहीं दिखता। पिछले काफी समय से अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) का मसला सुलझाने के लिए तेल उद्योग के साथ कई बैठकें हुई वह अबतक बेनतीजा रही हैं।

तेल संगठनों की ओर से भी कोई पहल होती नहीं दिखी है। इन बातों पर ध्यान देने की जरुरत है।

मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,260-5,310 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,325-6,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,850 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,225-2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,665 -1,760 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,665 -1,765 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,950 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,950 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,150 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,530-4,560 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,340-4,380 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments