scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतब्लू स्टार का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 72 प्रतिशत के उछाल के साथ 100.5 करोड़ रुपये पर

ब्लू स्टार का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 72 प्रतिशत के उछाल के साथ 100.5 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) एयर कंडीशनर (एसी) और वाणिज्यिक रेफ्रिजरेटर बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 72 प्रतिशत उछाल के साथ 100.46 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 58.41 करोड़ रुपये रहा था।

ब्लू स्टार लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय 25 प्रतिशत बढ़कर 2,241.19 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,794.17 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने तिमाही आंकड़ों की घोषणा करते हुए कहा, “ब्लू स्टार ने त्योहारी सीजन के दौरान अपने कमरे वाले एसी और वाणिज्यिक रेफ्रिजरेटर उत्पादों की मजबूत मांग देखी।”

ब्लू स्टार का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 23.3 प्रतिशत बढ़कर 2,119.57 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 25.26 प्रतिशत बढ़कर 2,253.86 करोड़ रुपये रही है।

ब्लू स्टार की इलेक्ट्रो-मेकैनिकल परियोजनाओं और वाणिज्यिक एसी खंड से आमदनी दिसंबर, 2023 तिमाही में 17.87 प्रतिशत बढ़कर 1,182.30 करोड़ रुपये रही है।

पेशेवर इलेक्ट्रॉनिक्स और औद्योगिक तंत्र के कारोबार से कंपनी की आमदनी दिसंबर तिमाही में 10.06 प्रतिशत बढ़कर 103.51 करोड़ रुपये रही है।

ब्लू स्टार ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक के दो पदों पर जी मुरलीधर और विपिन सोंढी की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। इनका कार्यकाल 30 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगा।

निदेशक मंडल ने वीर एस आडवाणी को अपने चेयरमैन के रूप में पदोन्नत करने की मंजूरी दे दी। एक अप्रैल, 2024 से उनका पद ‘चेयरमैन और प्रबंध निदेशक’ (सीएमडी) का होगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments