scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतईपैक ड्यूरेबल का शेयर अपने पहले दिन के कारोबार में 10 प्रतिशत टूटा

ईपैक ड्यूरेबल का शेयर अपने पहले दिन के कारोबार में 10 प्रतिशत टूटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) ईपैक ड्यूरेबल का शेयर मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 230 रुपये से करीब 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

कंपनी के शेयर ने बीएसई पर निर्गम मूल्य से 2.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 225 रुपये पर कारोबार शुरू किया। दिन में कारोबार के दौरान यह 10.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 205.70 रुपये पर आ गया। अंत में यह 9.69 प्रतिशत टूटकर 207.70 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 3.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 221 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 9.5 प्रतिशत गिरकर 208.15 पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,989.74 करोड़ रुपये रहा।

ईपैक ड्यूरेबल के आंरभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के तीसरे एवं अंतिम दिन 24 जनवरी को 16.37 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1,04,37,047 इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी।

आईपीओ के लिए 218-230 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

वर्ष 2002 में स्थापित ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड कमरों के एयर कंडीशनर और छोटे घरेलू उपकरण बनाती है। इसके देहरादून (उत्तराखंड) और भिवाड़ी (राजस्थान) में दो उत्पादन संयंत्र हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments