scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसिद्धरमैया का सीतारमण से बजट में रायचुर में एम्स स्थापित करने का प्रस्ताव शामिल करने का आग्रह

सिद्धरमैया का सीतारमण से बजट में रायचुर में एम्स स्थापित करने का प्रस्ताव शामिल करने का आग्रह

Text Size:

बेंगलुरु, 30 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आगामी बजट में राज्य के रायचूर जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए राज्य के प्रस्ताव को शामिल करने का अनुरोध किया है।

सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी।

सिद्धरमैया ने 29 जनवरी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘रायचूर एक आकांक्षी जिला है। यह कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में आता है। यहां स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और प्रति व्यक्ति आय का स्तर अब भी कर्नाटक के अन्य क्षेत्रों की तुलना में कम है। रायचूर जिले को एक उच्च गुणवत्ता वाले रेफरल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने की तत्काल आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में एम्स स्थापित करने का प्रस्ताव काफी समय से लंबित है। ‘‘संभावित स्थानों पर विचार करने पर राज्य सरकार का मानना ​​है कि रायचूर एम्स स्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। इसीलिए, आपसे अनुरोध है कि 2024-25 के आगामी बजट में रायचूर में एम्स की स्थापना के प्रस्ताव को शामिल किया जाए।’’

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल मांडविया को 17 जून, 2023 के लिखे अपने पत्र की प्रति भी संलग्न की है।

रायचूर में विभिन्न संगठन क्षेत्र में एम्स की लंबे समय से मांग कर रहे हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments