scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएलएंडटी को दुबई में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का मिला ठेका

एलएंडटी को दुबई में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का मिला ठेका

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को दुबई में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि इस परियोजना के तहत दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में सौर फोटोवोल्टकेनिक संयंत्र स्थापित करना शामिल है।

एलएंडटी के पूर्णकालिक निदेशक एवं वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (यूटिलिटीज) टी. माधव दास ने कहा, ‘‘ हम उस क्षेत्र में ऊर्जा बदलाव को गति देने के लिए अपने नवीन नवीकरणीय ऊर्जा समाधान तथा परियोजना प्रबंधन विशेषज्ञता का इस्तेमाल करने को प्रतिबद्ध हैं…’’

लार्सन एंड टुब्रो 23 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments