scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतहिमाचल का 2024-25 के लिए 9,989.49 करोड़ रुपये की बजट योजना का प्रस्ताव

हिमाचल का 2024-25 के लिए 9,989.49 करोड़ रुपये की बजट योजना का प्रस्ताव

Text Size:

शिमला, 29 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2024-25 के लिए 9,989.49 करोड़ रुपये की वार्षिक बजट योजना का प्रस्ताव किया है।

मुख्यमंत्री ने ऊना, हमीरपुर और सिरमौर जिलों के विधायकों के साथ विधायक प्राथमिकता बैठक के पहले सत्र की अध्यक्षता की।

सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार अगले चार साल में हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर और 10 वर्षों में देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।

उन्होंने विधायकों से उन प्राथमिकताओं के साथ आगे आने का आह्वान किया जो राज्य के लोगों को स्वच्छ, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप हों।

सुक्खू ने कहा कि इन बैठकों के दौरान हुई चर्चा से विकास प्रक्रिया को और गति देने का मार्ग प्रशस्त होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसे हासिल करने के लिए सरकार ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को नीति दस्तावेज के रूप में अपनाया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री, विधायक और विभाग ‘नीति दस्तावेज’ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

सुक्खू कहा कि अगले दो साल में हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सरकार ने हाल ही में विश्व बैंक के साथ 2,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments