scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशछत्तीसगढ: नक्सली हमले के संदिग्ध की पुलिस हिरासत में मौत, जांच के आदेश

छत्तीसगढ: नक्सली हमले के संदिग्ध की पुलिस हिरासत में मौत, जांच के आदेश

Text Size:

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़), 28 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बड़े नक्सली हमले के संदिग्ध की पुलिस हिरासत में लिये जाने के कुछ घंटे बाद मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पोडिया माडवी (40) को पिछले साल 26 अप्रैल को अरनपुर में हुए आईईडी (संवर्धित विस्फोटक उपकरण) धमाके और पुलिस वाहन के चपेट में आने से 10 पुलिसकर्मियों एवं एक नागरिक की मौत मामले में पूछताछ के लिए शनिवार शाम करीब पांच बजे हिरासत में लिया गया था।

उन्होंने बताया, ‘‘अचानक माडवी को दौरा पड़ा। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब साढ़े बारह बजे उसकी मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि उसकी मौत दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments