scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशदक्षिण मुंबई के 'लकड़ा बाजार' में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

दक्षिण मुंबई के ‘लकड़ा बाजार’ में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) दक्षिण मुंबई में बृहस्पतिवार देर रात लकड़ी बाजार (टिंबर मार्केट) में भयावह आग लग गई जिसमें 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड स्थित चोर बाजार के ‘लकड़ा बाजार’ में देर रात दो बजे लगी आग पर करीब 10 घंटे बाद काबू पाया गया।

अग्निशमन विभाग ने इस घटना को ‘स्तर-4’ के तौर पर वर्गीकृत किया।

बचाव अभियान के दौरान बरामद हुए शव की पहचान घनश्याम प्रजापति के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि आग की लपटें बाजार के भूतल और पहली मंजिल पर दुकानों में रखे लकड़ी के भंडार, रसायनों के कंटेनर और बिजली के तारों तक फैल गई। इसमें आसपास की दुकानों और होटलों को भी नुकसान पहुंचा है।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियों को तैनात किया गया।

अधिकारियों ने पास स्थित एक मॉल को और एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत को खाली करा लिया।

आग बुझाने के अभियान में अग्निशमन कर्मियों के साथ पुलिस, स्थानीय निगम वार्ड के अधिकारी, बेस्ट के कर्मी भी जुटे।

आग की घटना को लेकर जांच जारी है।

भाषा अभिषेक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments