scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअगर मोदी और शाह चाहें तो कुमारस्वामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं : देवेगौड़ा

अगर मोदी और शाह चाहें तो कुमारस्वामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं : देवेगौड़ा

Text Size:

हासन (कर्नाटक), 25 जनवरी (भाषा) जनता दल (एस) प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यदि चाहेंगे तो उनके बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी.कुमारस्वामी आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जद(एस) ने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए गठबंधन किया है।

देवेगौड़ा ने कुमारस्वामी के मांड्या से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर संवाददाताओं से कहा,‘‘ कुमारस्वामी…कयासों को छोड़ दें, मुझे पता नहीं मोदी क्या कहेंगे। यदि वह कहते हैं कि उन्हें (कुमारस्वामी को) लोकसभा चुनाव लड़ना है, तो वह कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं, उन्हें कोई समस्या नहीं है, चाहे वह मांड्या हो या तुमकुरु या चिक्कबल्लापुर, उन्हें कई सीटों से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह मोदी और शाह को फैसला करना है कि कुमारस्वामी दिल्ली आए या नहीं। लेकिन मेरी जानकारी के मुताबिक अब तक इस पर चर्चा नहीं हुई है। कुमारस्वामी को दिल्ली ले जाने और केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के लेकर कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन ऐसी कोई चर्चा मेरे सामने नहीं हुई है।’’

देवेगौड़ा से जब पूछा गया कि क्या उनके पोते और कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो जद (एस) प्रमुख ने कहा कि कुमारस्वामी उन्हें मैदान में उतारने के खिलाफ हैं और उन्हें इस पर फैसला करना होगा।

निखिल कुमास्वामी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मंड्या से चुनाव लड़ा था लेकिन भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अम्बरीश से हार गए थे। वह 2023 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के एच ए इकबाल हुसैन से रामनगर सीट हार गए थे।

इस समय हासन से देवेगौड़ा के एक अन्य पोते प्रज्वल रेवन्ना सांसद है। जद(एस) प्रमुख ने संकेत दिया कि उनका पोता दोबारा इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी अटकलें थीं कि मैं हासन से चुनाव लड़ूंगा, कई लोगों ने यह धारणा बनाने की कोशिश की कि गौड़ा को हासन से अपना आखिरी चुनाव लड़ना है। लेकिन मैंने कहा, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं अब 91 साल का हूं, तीन महीने में यानी 18 मई को, मैं पूरे 91 साल का हो जाऊंगा। इसलिए इस निर्वाचन क्षेत्र में मैं यह सुनिश्चित करने का प्रयास करूंगा कि लोग मौजूदा सांसद प्रज्वल रेवन्ना का समर्थन करें।’’

देवेगौड़ा ने कहा कि कुमारस्वामी ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर बी एस येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई और बी वाई विजयेंद्र जैसे भाजपा नेताओं के साथ पहले दौर की बैठक की है।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments